लालपुर के गेस्ट हाउस में महिला से गैंग रेप

फोटो सुनील गुप्ता देंगे रेप के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, एक फरार विरोध करने पर युवकों ने महिला कर पीटा रांची: लालपुर इलाके के एग्जिक्यूटिव गेस्ट हाउस में बीती रात एक 29 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को अमित कुमार उर्फ सोनू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 10:02 PM

फोटो सुनील गुप्ता देंगे रेप के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, एक फरार विरोध करने पर युवकों ने महिला कर पीटा रांची: लालपुर इलाके के एग्जिक्यूटिव गेस्ट हाउस में बीती रात एक 29 वर्षीय महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को अमित कुमार उर्फ सोनू और व्यवसायी हरमीत छाबड़ा को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस घटना में तीसरा युवक अंकुश उर्फ शिवम की भी तलाश है. महिला की लिखित शिकायत पर तीनों के खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अमित कुमार मूल रूप से पटना का रहनेवाला है, लेकिन वर्तमान में वह वर्द्धमान कंपाउंड स्थित एक लॉज में रहता है. वहीं हरमीत छाबड़ा कोकर स्थित स्टेट बैंक के समीप का रहनेवाला है. पुलिस ने युवती का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया, वहीं गिरफ्तार दोनों युवकों को जेल भेज दिया. क्या है मामला प्राथमिकी के अनुसार महिला सदर थाना क्षेत्र में रहती है. वह गत शुक्रवार को कार से अकेले लोन के सिलसिले में रामगढ़ गयी थी. रात में वापस लौटने के दौरान महिला की मुलाकात ओरमांझी के मेहता होटल के पास पूर्व से परिचित अंकुश के साथ हुई. अंकुश ने महिला ने कहा कि बंद के कारण गाड़ी नहीं चल रही है, वह उसे घर छोड़ दे. महिला अंकुश को अपने साथ कार में लेकर लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एग्जिक्यूटिव गेस्ट हाउस रात लगभग 10 बजे पहुंची. अंकुश महिला को कमरा दिखने के बहाने गेस्ट हाउस के अंदर ले गया, जहां से पहले से दो युवक मौजूद थे. इसके बाद महिला को पीने के लिए पानी दिया, जिससे वह बेहोश गयी. इसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ एक-एक कर दुष्कर्म किया. विरोध करने पर युवकों ने पीटा महिला ने पुलिस को बताया कि जब रात को एक बजे उसे होश आया, तब उसने घटना का विरोध किया. इस पर युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग गेस्ट हाउस पहुंचे. तब युवकों ने उसे छोड़ा. इसके बाद महिला लालपुर थाना पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी. रुपये के विवाद में फंसाने का आरोप इधर, गिरफ्तार युवकों का कहना है महिला अंकुश के साथ अपनी मरजी से गेस्ट हाउस पहुंची थी. गेस्ट हाउस में महिला के साथ रुपये को लेकर विवाद हुआ था. इसी पर महिला ने केस करने की धमकी दी. रुपये के विवाद में ही महिला ने गलत आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. पति के साथ भी रहा है विवाद बताया जाता है कि महिला का अपने पति के साथ भी विवाद रहा है. इसके लेकर वह सदर थाने में पहले भी लिखित शिकायत कर चुकी है. महिला का आरोप था कि पति हमेशा उसके साथ मारपीट करता है. महिला छेड़खानी के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version