मोदी आज जायेंगे नेपाल : नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद
एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगे और उन्होंने नेपाल के विकास कार्यों को भारत द्वारा सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी है. उन्होंने कहा कि वह अपनी इस यात्रा को लेकर ‘उत्सुक’ हैं तथा उम्मीद है कि इससे संबंधों में ‘नया अध्याय’ शुरू होगा. यह क्षेत्रीय भागीदारी […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर जायेंगे और उन्होंने नेपाल के विकास कार्यों को भारत द्वारा सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जतायी है. उन्होंने कहा कि वह अपनी इस यात्रा को लेकर ‘उत्सुक’ हैं तथा उम्मीद है कि इससे संबंधों में ‘नया अध्याय’ शुरू होगा. यह क्षेत्रीय भागीदारी को बढ़ाने के लिए एक आदर्श एवं उत्पे्ररक के रूप में काम करेगी. उन्होंने कहा कि वह व्यापार एवं निवेश, पन बिजली, कृषि एवं कृषि प्रसंस्करण, पर्यावरण, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति एवं खेल सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए कदमों की पहचान कर नये संबंध बनाना चाहते हैं. मोदी नेपाल में अपने समकक्ष सुशील कोइराला से वार्ता करेंगे और उद्योग एवं व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस बात पर विचार विमश करेंगे कि नये डिजिटल युग की पूरी संभावनाओं का लाभ कैसे उठाये जाये, ताकि दोनों देशों के युवाओं को सशक्त किया जा सके और नये अवसर सृजित किये जा सकें. मोदी की दो दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बिजली जैसे क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. भारत पड़ोसी देश के लिए आर्थिक सहायता की भी घोषणा कर सकता है.