रांची : दो दिवसीय कैंप में आये 341 मामले

रांची : उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के सभी विवि में वेतन निर्धारण व प्रोन्नति मामले को निबटाने के लिए कैंप का अायोजन किया गया. रांची विवि में भी 21 व 22 अक्तूबर को कैंप लगाया गया. इस दौरान कर्मचारियों के 298 अौर शिक्षकों के 43 मामले सामने आये. विभाग की ओर से अवर सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 8:53 AM
रांची : उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के सभी विवि में वेतन निर्धारण व प्रोन्नति मामले को निबटाने के लिए कैंप का अायोजन किया गया. रांची विवि में भी 21 व 22 अक्तूबर को कैंप लगाया गया. इस दौरान कर्मचारियों के 298 अौर शिक्षकों के 43 मामले सामने आये. विभाग की ओर से अवर सचिव रजनीश रंजन उपस्थित थे. जबकि विवि की तरफ से प्रभारी कुलसचिव डॉ पीके वर्मा, उपकुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, अजय लकड़ा, डॉ राजीव कुमार सिंह ने सहयोग किया.
कैंप में अल्पसंख्यक महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा प्रोन्नति संबंधी मांग रखी गयी, जबकि कर्मचारियों ने वेतन निर्धारण का मामला उठाया. अवर सचिव ने कहा कि सभी मामले से संबंधित कागजात निदेशालय ले जाकर निबटारा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version