पीओके में घुसपैठ रोकने के लिए संघर्ष कर रहा चीन
बीजिंग. दशकों से सीमा पार से पाकिस्तानी घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए भारत जद्दोजहद कर रहा है और अब लगता है कि चीन को भी कुछ ऐसी ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की सीमा से लगे खुंजेराब दर्रे पर गश्त बढ़ा दी है, […]
बीजिंग. दशकों से सीमा पार से पाकिस्तानी घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए भारत जद्दोजहद कर रहा है और अब लगता है कि चीन को भी कुछ ऐसी ही मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. चीन ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की सीमा से लगे खुंजेराब दर्रे पर गश्त बढ़ा दी है, ताकि चरमपंथियों को अपनी सीमा में दाखिल होने से रोका जा सके. दरअसल, चीन पीओके की सीमा से लगे जिनजियांग प्रांत में अलकायदा समर्थक समूहों की चरमपंथी गतिविधियों का सामना कर रहा है. यह मुसलिम उइगुर समुदाय की बहुलता वाला प्रांत है और यहां चीनी सेना लंबे समय से चरमपंथ से मुकाबला कर रही है. अब चीन की सेना इस बात से परेशान है कि चरमपंथी खुंजेराब दर्रे के जरिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जिनजियांग प्रांत में दाखिल हो रहे हैं. चीनी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सरकारी चैनल सीसीटीवी से कहा, ‘कोई भी दुश्मन हमारी सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता. किसी तरह का हथियार और कोई आतंकवादी यहां नहीं आ सकता.