नहीं रहना है झामुमो में, भाजपा में जायेंगे: साइमन
संवाददाता, रांची / पाकुड़ – कहा, पार्टी को हिमांशु ने कर लिया है हाईजैक झारखंड मुक्ति मोरचा में अब हमें नहीं रहना है. हम भारतीय जनता पार्टी में जायेंगे. झामुमो को हिमांशु ने हाईजैक कर लिया है. पार्टी में पुराने व जमीनी नेताओं व कार्यकर्ताओं की अब पूछ नहीं रह गयी है. जिस संगठन में […]
संवाददाता, रांची / पाकुड़ – कहा, पार्टी को हिमांशु ने कर लिया है हाईजैक झारखंड मुक्ति मोरचा में अब हमें नहीं रहना है. हम भारतीय जनता पार्टी में जायेंगे. झामुमो को हिमांशु ने हाईजैक कर लिया है. पार्टी में पुराने व जमीनी नेताओं व कार्यकर्ताओं की अब पूछ नहीं रह गयी है. जिस संगठन में मान-सम्मान ही नहीं रहे, उसमें सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए रहने के बजाये उसका दामन छोड़ देना ही बेहतर है. यह बात पूर्व मंत्री व लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक साइमन मरांडी ने कही. हमारे साथ पार्टी ने न्याय नहीं कियाविधायक श्री मरांडी ने कहा कि हमारे साथ पार्टी ने न्याय नहीं किया. झामुमो को बनाने में हमारी भूमिका को हेमंत क्या शिबू सोरेन भी नहीं नकार सकते. आनेवाले विधानसभा चुनाव में झामुमो की जो गति होगी, उसकी कल्पना न तो गुरुजी और न ही उनके पुत्र ने किया होगा. झामुमो में बहुत ऐसे विधायक व प्रति समर्पित नेता घुटन महसूस कर रहे हैं. झामुमो के फाउंडर मेंबर रहे श्री मरांडी ने कहा : संताल परगना प्रमंडल में गुरुजी एवं उनके परिवार को पहचान व सम्मान दिलाने में हमने कोई कोर कसर बाकी नहीं रखा. पांच अगस्त के बाद होंगे भाजपा में शामिल साइमन मरांडी पांच अगस्त के बाद भाजपा में शामिल होंगे. विधायक के करीबी सूत्रों के मुताबिक, रांची में भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में वह पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करेंगे. 1977 से लिट्टीपाड़ा सीट पर मरांडी व पत्नी सुशीला का है कब्जालिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर साइमन मरांडी ने पहली बार 1977 में बतौर निर्दलीय विधायक जीत हासिल की थी. 1980 में झामुमो का गठन हुआ और श्री मरांडी पार्टी के फाउडंर मेंबर बने. 1980-89 तक लगातार लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर साइमन मरांडी ने जीत हासिल की. वर्ष 1989 में राजमहल संसदीय सीट से साइमन बतौर सांसद चुने गये. 1989 के बाद से वर्ष 2009 तक उनकी पत्नी सुशीला हांसदा यहां से विधायक निर्वाचित हुई. वर्ष 2009 में फिर श्री मरांडी लिट्टीपाड़ा से बतौर विधायक निर्वाचित हुए.