मिसाल : नौवीं की छात्रा मोंद्रिता ने गुल्लक के पैसे से बनाये 10 शौचालय

नौवीं की छात्रा मोंद्रिता ने मुख्य सचिव से की भेंट, मिली तारीफ रांची : गुल्लक के पैसे से शौचालय बनानेवाली जमशेदपुर हिलटॉप स्कूल की नौवीं की छात्रा मोंद्रिता चटर्जी ने बुधवार को मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी से मुलाकात की. उन्होंने अपने कार्यों से उन्हें अवगत कराया. इस पर डॉ तिवारी ने उसकी प्रशंसा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 7:00 AM

नौवीं की छात्रा मोंद्रिता ने मुख्य सचिव से की भेंट, मिली तारीफ

रांची : गुल्लक के पैसे से शौचालय बनानेवाली जमशेदपुर हिलटॉप स्कूल की नौवीं की छात्रा मोंद्रिता चटर्जी ने बुधवार को मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी से मुलाकात की. उन्होंने अपने कार्यों से उन्हें अवगत कराया.

इस पर डॉ तिवारी ने उसकी प्रशंसा की. साथ ही कहा कि वह इस कार्य को अभियान बनाये. स्कूल के दूसरे विद्यार्थियों को भी स्वच्छता के इस कार्य में जोड़ें . मुख्य सचिव ने कहा कि इस कार्य से अन्य स्कूल के विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग को पत्र लिखेंगे. उन्होंने मोंद्रिता को पेयजल स्वच्छता सचिव से मिलने को कहा, ताकि उन्हें विभाग की योजनाअों से जोड़ा जा सके. मौके पर मोंद्रिता ने बापू की 150वीं जयंती पर समर्पित अपने कार्यों से जुड़ी पुस्तिका माई लिटल स्टेप्स टूवार्ड्स क्लीन इंडिया भी सीएस को भेंट की.

मुख्य सचिव ने उनके कार्यों से प्रभावित होकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की भी बात कही. मोंद्रिता ने बताया कि वह 2014 से गुल्लक में पैसा जमा कर रही है. 2016 में जमशेदपुर के केंद्राडीह में दो शौचालय बनवाया. इसके बाद से उसकी मां शिक्षिका स्वीटी चटर्जी व मेहरबाई कैंसर अस्पताल, जमशेदपुर में कार्यरत पिता अमिताभ चटर्जी ने इस कार्य के लिए अपने वेतन का 15 फीसदी हिस्सा लगातार दे रहे हैं.

राज्यपाल से मिलीं मोंद्रिता चटर्जी

जमशेदपुर की छात्रा मोंद्रिता चटर्जी ने बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन आकर मुलाकात की. मोंद्रिता चटर्जी को मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य मंत्री एवं केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव द्वारा सम्मानित किया जा चुका है. राज्यपाल ने मोंद्रिता के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में उनकी इस पहल से स्वच्छता के प्रति सकारात्मक सोच आयेगी.

Next Article

Exit mobile version