रांची :मुठभेड़ में मारे गये दो नक्सलियों के बारे में मांगी रिपोर्ट
रांची : चाईबासा में 12 सितंबर 2017 को पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गये नक्सली सालू बूढ़ और महिला नक्सली इसरांति उर्फ छोटकी के बारे में नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (एनएचआरसी) ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने पर नोटिस या सम्मन जारी करने की चेतावनी भी दी […]
रांची : चाईबासा में 12 सितंबर 2017 को पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गये नक्सली सालू बूढ़ और महिला नक्सली इसरांति उर्फ छोटकी के बारे में नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन (एनएचआरसी) ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.
साथ ही समय पर रिपोर्ट नहीं भेजने पर नोटिस या सम्मन जारी करने की चेतावनी भी दी है. एनएचआरसी की ओर से इसके लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी को पत्र भी लिखा गया है. इसमें एसपी को बताया कि पुलिस की ओर से रिपोर्ट नहीं भेजे जाने के वजह से आयोग को पूरी मामले की जानकारी नहीं मिल पा रही है.
अत: घटना के बाद लिए गये फ्रिंगरप्रिंट की रिपोर्ट, एफएसएल की हैंड वास रिपोर्ट, हथियार की जांच रिपोर्ट सहित अन्य रिपोर्ट आयोग को भेजी जाये. जानकारी के अनुसार, दोनों नक्सलियों के मारे जाने के बाद यह बात भी सामने आयी थी कि दोनों पति पत्नी हैं. सालू बूढ़ की दूसरी पत्नी छोटकी थी. दोनों गुदड़ी के जरियागड़ा पहाड़ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये थे.