रांची : उपहार में किसी को साइकिल किसी को मिला होम थियेटर
प्रभात खबर मॉनसून धमाका में उपहारों की बारिश रांची : प्रभात खबर मॉनसून धमाका उपहार वितरण स्कीम के तहत हिनू महावीर मंदिर के बगल में स्क्रैच कूपन काउंटर लगाया गया था. यहां पाठकों ने स्क्रैच कर इनाम निकाला. पाठकों ने इस योजना को काफी सराहा. इसमें काफी संख्या में पाठक अखबार में कूपन चिपकाकर आये […]
प्रभात खबर मॉनसून धमाका में उपहारों की बारिश
रांची : प्रभात खबर मॉनसून धमाका उपहार वितरण स्कीम के तहत हिनू महावीर मंदिर के बगल में स्क्रैच कूपन काउंटर लगाया गया था. यहां पाठकों ने स्क्रैच कर इनाम निकाला. पाठकों ने इस योजना को काफी सराहा. इसमें काफी संख्या में पाठक अखबार में कूपन चिपकाकर आये थे.
इस योजना में हर वर्ग, समाज व धर्म के पाठक शामिल हुए थे. सभी ने कहा कि अखबार में नियमित व महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है. इससे न सिर्फ स्कूली बच्चों को राहत मिलती है बल्कि सभी लोगों को पसंद का समाचार मिलता है.
किन्हें क्या मिला है
पटेल नगर हटिया निवासी शुभम कुमार ठाकुर को उपहार में साइकिल मिली. इसे पाकर वे काफी खुश नजर आ रहे थे . शुक्ला कॉलोनी निवासी नरेंद्र नाथ घोषाल को होम थियेटर मिला.
बेबी देवी (हाइकोर्ट कॉलोनी निवासी), रोहिणी कुमारी (हुंडरू), सुनीता टोप्पो (धुर्वा) को स्नैक्स सेट, कार्तिक महतो को (थर्मल फ्लास्क), तौसिफ अहमद (डोरंडा दर्जी मोहल्ला) और पुंदाग जगन्नाथपुर निवासी सुनील महतो को उपहार के रूप में प्लास्टिक कंटेनर मिला. खोखमा टोली हिनू के रविंद्र पुरण को घड़ी मिला. इसके अलावा हर पाठक को कुछ न कुछ इनाम अवश्य निकला.