रांची : योजना के नाम पर किसानों को धोखा दे रही है सरकार : सभा

गवर्नर को सौंपा 20 सूत्री मांग पत्र रांची : राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान समन्वय संघर्ष समिति ने राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने राजभवन जाकर 20 सूत्री मांग पत्र को सौंपा. इस मौके पर किसानों ने जोरदार नारों के साथ मार्च आयोजित किया, जो राजभवन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 8:50 AM
गवर्नर को सौंपा 20 सूत्री मांग पत्र
रांची : राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसान समन्वय संघर्ष समिति ने राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने राजभवन जाकर 20 सूत्री मांग पत्र को सौंपा. इस मौके पर किसानों ने जोरदार नारों के साथ मार्च आयोजित किया, जो राजभवन के समक्ष आक्रोशपूर्ण सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव महेंद्र पाठक ने की. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा की रघुवर की सरकार लाठी और गोली के बल पर किसानों की जमीन लूट रही है.
किसानों की जमीन को लूटने के लिए गैरमजरूआ जमीन की रसीद को बंद कर दिया गया है. सरकार किसानों को पेंशन, आशीर्वाद योजना, के नाम पर ठग रही है, यह सरकार वोट के समय किसानों को बेवकूफ बनाकर वोट लेना चाहती है. इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सुरजीत सिन्हा, सुफल महतो, अखिल भारतीय किसान सभा के अधयक्ष हीरा गोप, सचिव पूरन महतो, अजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version