रांची : बाथरूम में गिरने से छात्र की हुई मौत

रांची : रांची कॉलेज के छात्र शुभम मिश्रा की बाथरूम में गिरने से मौत हो गयी. वह मूलत: चतरा के सदर थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव का रहनेवाला था. वह अनिल मिश्रा का इकलौता पुत्र था. रांची में सुखदेवनगर थाना के पास सब्जी मंडी मुहल्ला में शुभम अपने परिवार के साथ रहता था. उसके चचेरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 8:56 AM
रांची : रांची कॉलेज के छात्र शुभम मिश्रा की बाथरूम में गिरने से मौत हो गयी. वह मूलत: चतरा के सदर थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव का रहनेवाला था. वह अनिल मिश्रा का इकलौता पुत्र था. रांची में सुखदेवनगर थाना के पास सब्जी मंडी मुहल्ला में शुभम अपने परिवार के साथ रहता था.
उसके चचेरे भाई आचार्य अजय मिश्रा ने बताया कि शुभम मंगलवार की सुबह बाथरूम गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसलने से सिर के बल जमीन पर गिर गया. गंभीरावस्था में उसे सेवा सदन ले जाया गया. वहां जांच बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वह रांची कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा था. साथ ही कमड़े मुहल्ला में कोचिंग इंस्टीट्यूट भी चलाता था.

Next Article

Exit mobile version