रमकंडा में भाजपा नेता की गला रेतकर हत्या
रमकंडा : प्रखंड मुख्यालय के साप्ताहिक हाट बाजार में बुधवार शाम भाजपा नेता गोपाल चौरसिया की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता देर शाम अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी. उनके गले पर गहरे जख्म के निशान पाये गये. […]
रमकंडा : प्रखंड मुख्यालय के साप्ताहिक हाट बाजार में बुधवार शाम भाजपा नेता गोपाल चौरसिया की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता देर शाम अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी. उनके गले पर गहरे जख्म के निशान पाये गये.
घटना के बाद पूरा माहौल गमगीन है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.