भारी बारिश में कितना तैयार है धनतेरस का बाजार
रांची : धनतेरस के बाजार को लेकर रांची के व्यापारी तैयार है लेकिन दो दिनों से हो रही बारिश के कारण परेशान भी हैं. अपर बाजार में बर्तन की दुकान चलाने वाले मदन कहते हैं, आभूषण और वाहन खरीदने वाले लोग तो पहले से प्लान बनाकर रखते हैं लेकिन बर्तन खरीदने वाले लोग बारिश के […]
रांची : धनतेरस के बाजार को लेकर रांची के व्यापारी तैयार है लेकिन दो दिनों से हो रही बारिश के कारण परेशान भी हैं. अपर बाजार में बर्तन की दुकान चलाने वाले मदन कहते हैं, आभूषण और वाहन खरीदने वाले लोग तो पहले से प्लान बनाकर रखते हैं लेकिन बर्तन खरीदने वाले लोग बारिश के कारण योजना बदल देते हैं. संकट है, पहले दुर्गा पूजा के वक्त बारिश के कारण नुकसान हुआ. अब लगता है इस बार धनतेरस और दिवाली का बाजार भी बारिश के कारण मंदा रहेगा.
रातू रोड में बर्तन की दुकान चलाने वाले संजय कुमार कहते हैं, हमने तैयारी पूरी की है. हम पहले ही मंदी से जुझ रहे हैं बारिश के कारण लोग घरों से बाहर कम निकलेंगे, ऑनलाइन बाजार ने पहले ही हमारा नुकसान किया है. लोग घर से बाहर निकलेंगे लेकिन छोटा सा कोई सामान लेकर घर लौट जायेंगे, हमें नुकसान तो होगा ही.