11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : केंद्र सरकार के रिवाइवल प्लान से बीएसएनएल को मिलेगी गति

बीएसएनएल और एमटीएनएल के रिवाइवल प्लान से कर्मी खुश रांची : घाटे में चल रही बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए सरकार ने रिवाइवल प्लान को मंजूरी दी है. इससे बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह है. उनका कहना है कि सरकार ने एक तरह से सरकार ने हमें दीपावली गिफ्ट दी है. इस फैसले […]

बीएसएनएल और एमटीएनएल के रिवाइवल प्लान से कर्मी खुश

रांची : घाटे में चल रही बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए सरकार ने रिवाइवल प्लान को मंजूरी दी है. इससे बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह है. उनका कहना है कि सरकार ने एक तरह से सरकार ने हमें दीपावली गिफ्ट दी है. इस फैसले से कंपनी को गति मिलेगी. आये दिन तरह-तरह की बातें हो रही थी. अब इस पर पूरी तरह से विराम लग गया.

आॅल इंडिया बीएसएनएल एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन, झारखंड के सर्किल सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार के रिवाइवल प्लान से काफी लाभ होगा.

4जी स्पेक्ट्रम खरीदने, वीआरएस पैकेज आदि लाये गये हैं. बीएसएनएल का बने रहना जरूरी है. ऑल इंडिया ग्रेजुएट इंजीनियर्स एंड टेलीकॉम ऑफिसर्स एसोसिएशन के सर्किल सेक्रेटरी अरविंद कुमार ने कहा कि मोबाइल सेक्टर में हम काफी पिछड़ रहे थे.

4जी सेवा शुरू होने से राजस्व खुद-ब-खुद बढ़ जाएगा. इधर, कुछ दिनों से बीएसएनएल के बंद होने की खबर की अफवाह फैल रही थी. इससे अब लोगों में भी कंपनी के प्रति विश्वास बढ़ेगा. पहले इनकमिंग कॉल और रोमिंग के पैसे लगते थे. बीएसएनएल ने इसे खत्म कराया. यह उदाहरण है. इसलिए कंपनी का बने रहना जरूरी है.

संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के सर्किल सेक्रेटरी पंकज दास ने कहा कि सरकार के इस फैसले न सिर्फ बीएसएनएल परिवार को लाभ होगा, बल्कि उपभोक्ताओं का भी भला होगा. अाज भी हमारा कॉल रेट सस्ता है. रिवाइवल पैकेज से नेटवर्क अपग्रेड होगा.

अब बीएसएनएल का भविष्य उज्जवल दिख रहा है. जल्द ही हम लाभ में आ जायेंगे. नेशनल फेडरेशन टेलीकॉम इंप्लाइज के राष्ट्रीय सचिव महाबीर सिंह ने कहा कि सरकार का यह एसेट है. कंपनी की आर्थिक दुर्दशा का मुख्य कारण 4जी नहीं मिलना था. अब 4जी मिलने से निजी कंपनियों से मुकाबला बराबरी का होगा और बीएसएनएल की स्थिति अच्छी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें