रांची : जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर का चुनाव कब होगा, बतायें : कोर्ट
रांची : हाइकोर्ट में गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के लेखा-जोखा का विशेष अॉडिट कराने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस हरीशचंद्र मिश्र व जस्टिस दीपक राैशन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने पूछा कि जिला बार […]
रांची : हाइकोर्ट में गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के लेखा-जोखा का विशेष अॉडिट कराने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. एक्टिंग चीफ जस्टिस हरीशचंद्र मिश्र व जस्टिस दीपक राैशन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल को जवाब दायर करने का निर्देश दिया. खंडपीठ ने पूछा कि जिला बार एसोसिएशन का चुनाव कब आैर कैसे कराया जायेगा. इसका शेड्यूल प्रस्तुत किया जाये. साथ ही रिसीवर को निर्देश दिया कि अॉडिटर को 15 नवंबर तक सभी दस्तावेज साैंप दिया जाये, ताकि अॉडिट हो सके. अगली सुनवाई छह नवंबर को हाेगी.
इससे पूर्व झारखंड स्टेट बार काउंसिल की अोर से अधिवक्ता मनोज टंडन ने खंडपीठ में पक्ष रखा. वहीं प्रार्थी की अोर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने पक्ष रखते हुए अॉडिटर को अब तक सभी दस्तावेज नहीं मिलने की बात कही. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी अधिवक्ता राजेश जायसवाल ने जनहित याचिका दायर की है. उन्होंने जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन के आय-व्यय की विशेष अॉडिट कराने के लिए उचित आदेश देने की मांग की है.