रांची : पंडरा ओपी हरिहर कॉलोनी, रवि स्टील के समीप के निवासी व्यवसायी महेंद्र प्रसाद दांगी के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 66 हजार रुपये उड़ा लिये़ इस संबंध में उन्होंने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जाता है कि चार बार में उनके खाते से 20, 20, 20 तथा 6 हजार रुपये की निकासी गयी है़ मोबाइल पर मैसेज आने के बाद महेंद्र पहले एसबीआइ पंडरा ब्रांच पहुंचे़ वहां बताया गया कि कार्ड क्लोन कर निकासी की गयी है़ उन्होंने कहा कि अंतिम बार कब एटीएम कार्ड का प्रयोग किया था, यह याद नहीं है. इस कारण पुलिस को जांच करने में परेशानी हो रही है़