मॉनिटरिंग करेंगे डॉक्टर
राज्य में होगा डायरिया नियंत्रणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच […]
राज्य में होगा डायरिया नियंत्रण
जिलों में ओआरएस घोल व जिंक टैबलेट की कमी
प्रभात खबर ने 29 जुलाई को छापी थी खबर
रांची : स्वास्थ्य निदेशालय के अधिकांश चिकित्सा पदाधिकारियों को डायरिया नियंत्रण की मॉनिटरिंग में लगा दिया गया है. राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के अभियान निदेशक (एमडी) आशीष सिंहमार ने निदेशक, उप निदेशक व अपर निदेशक स्तर के इन चिकित्सकों को अलग-अलग जिलों की मॉनिटरिंग का प्रभार दिया है.
कार्यकारी निदेशक प्रमुख के प्रभार में चल रहे डॉ एके चौधरी को भी इसमें लगाया गया है. इनसे कहा गया है कि वह मॉनिटरिंग के बाद इसकी चेक लिस्ट भर कर एमडी को रिपोर्ट करें. कई जिलों में डायरिया से निबटने के लिए ओआरएस घोल व जिंक टैबलेट की कमी की खबर है.
प्रभात खबर ने 29 जुलाई को ही इससे संबंधित खबर छापी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 28 जुलाई से शुरू हुआ है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार ओआरएस व जिंक टैबलेट सभी जिलों में उपलब्ध कराये जा रहे हैं.