संथाल परगना के लोगों को जल्द मिलेगी नयी रेल लाइन की सौगात, मुख्यमंत्री ने की रेल मंत्री से बात
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर संथाल परगना के लोगों को जल्द ही नयी रेल लाइन की सौगात मिलेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को यह आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही जामताड़ा, फतेहपुर, नाला, कुंडी, मसलिया होते हुए दुमका तक 70 किलोमीटर लंबी रेल लाइन […]
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर संथाल परगना के लोगों को जल्द ही नयी रेल लाइन की सौगात मिलेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री को यह आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि जल्द ही जामताड़ा, फतेहपुर, नाला, कुंडी, मसलिया होते हुए दुमका तक 70 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की शुरुआत होगी.
इतना ही नहीं, मिहिजाम में रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा. टेलीफोन पर हुई बातचीत में श्री गोयल ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को इस योजना पर जल्द से जल्द पहल करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने खुद इसकी जरूरत महसूस की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रेल लाइन के बन जाने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. जनता को काफी लाभ होगा. उनकी दशकों पुरानी मांग पूरी हो जायेगी. श्री दास ने कहा कि इससे लोगों का आवागमन आसान हो जायेगा. मिहिजाम में रेलवे ओवर ब्रिज बन जाने से यहां के लोगों को जाम से निजात मिल जायेगी.