नियमावली में होगा संशोधन
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने मंत्री को भेजा प्रस्ताव रांची : शिक्षक नियुक्ति नियमावली में एक बार फिर संशोधन होगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2004 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को सहमति के लिए विभागीय मंत्री को भेज दिया गया है. मंत्री की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई […]
प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने मंत्री को भेजा प्रस्ताव
रांची : शिक्षक नियुक्ति नियमावली में एक बार फिर संशोधन होगा. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2004 में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को सहमति के लिए विभागीय मंत्री को भेज दिया गया है. मंत्री की सहमति के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संशोधन के बाद कक्षा छह से आठ में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा व प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनायी गयी थी. वर्ष 2013 में शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई. इसमें लगभग 63 हजार अभ्यर्थी सफल हुए.
कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, जबकि कक्षा छह से आठ में नियुक्ति प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. नियामवली में कंडिका 28 के तहत बदलाव किया जायेगा. इसमें यह प्रावधान किया गया है कि नियमावली के प्रावधानों को लागू करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर इसमें बदलाव किया जा सकता है.