खुले में खाद्य पदार्थ बेचनेवालों पर कार्रवाई
रांची : खुले में खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर शनिवार को निगम ने कार्रवाई की. रातू रोड से हरमू रोड तक चलाये गये इस अभियान में खुले में खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों से 9400 रुपये जुर्माना वसूला गया.
इस दौरान दुकानदारों को यह आदेश दिया गया कि वे अपने खाद्य पदार्थ को खुले में नहीं रखेंगे, इसके अलावा दुकान के शो-केस व चूल्हा बरतन को नाली के ऊपर में निकाल कर नहीं छोड़ेंगे. अभियान में स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ अजय कुमार मांझी, ओंकार पांडेय, निगम के जमादार व पुलिस बल उपस्थित थे. ज्ञात हो कि मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने निगम सीइओ को ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.