रांची : गोस्सनर मिशन व मिशन प्रेयर लीग से होगी वार्ता

एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की चार दिवसीय बैठक में लिये गये कई निर्णय रांची : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की मिनिस्टीरियम सभा, डायसिस कार्यकारिणी और डायसिस शासी निकाय की चार दिवसीय बैठक शुक्रवार को नवीन डाेमन थियोलॉजिकल कॉलेज मलार में हुई. बिशप दुलार लकड़ा ने कलीसिया के आत्मपालन के लिए सबकी सहभागिता पर जोर दिया़ जानकारी दी गयी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 1:07 AM

एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की चार दिवसीय बैठक में लिये गये कई निर्णय

रांची : एनडब्ल्यूजीइएल चर्च की मिनिस्टीरियम सभा, डायसिस कार्यकारिणी और डायसिस शासी निकाय की चार दिवसीय बैठक शुक्रवार को नवीन डाेमन थियोलॉजिकल कॉलेज मलार में हुई. बिशप दुलार लकड़ा ने कलीसिया के आत्मपालन के लिए सबकी सहभागिता पर जोर दिया़

जानकारी दी गयी कि गोस्सनर मिशन व वर्ल्ड मिशन प्रेयर लीग के प्रतिनिधियों के साथ नवंबर और दिसंबर में चर्च के पदाधिकारियों की वार्ता होगी़ साथ ही रेव्ह मनबहाल नोएल कुजूर को जनवरी 2020 से एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया़ तीन पादरियों का स्थानांतरण भी किया गया

निमन खालखो को पादरियों की वेतन पुनरीक्षण समिति का नया संयोजक बनाया गया है. रेव्ह अमर नवीन टोप्पो एसएआइसीएस, बेंगलुरु में तीन महीने का लाइब्रेरियन का प्रशिक्षण लेंगे़ बैठक में चर्च द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों के परीक्षा परिणाम और शिक्षकों की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई़ अध्यक्षता बिशप दुलार लकड़ा और धीरज लकड़ा ने की़

Next Article

Exit mobile version