25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पीपीपी मोड में 11 पीएचसी के संचालन का हुआ करार

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राज्य के दूरदराज के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के संचालन का काम पीपीपी मोड में गैर सरकारी संस्थाअों, अस्पतालों व ट्रस्ट को दिया जाना है. पहले चरण में 11 पीएचसी के संचालन के लिए दो संस्थाअों के साथ करार हुआ है. शुक्रवार को एनएचएम के अभियान […]

रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राज्य के दूरदराज के 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के संचालन का काम पीपीपी मोड में गैर सरकारी संस्थाअों, अस्पतालों व ट्रस्ट को दिया जाना है.
पहले चरण में 11 पीएचसी के संचालन के लिए दो संस्थाअों के साथ करार हुआ है. शुक्रवार को एनएचएम के अभियान निदेशक (एमडी) शैलेश कुमार चौरसिया तथा दोनों संस्थाअों सिटिजन फाउंडेशन तथा इंस्टीट्यूट अॉफ कंटीन्यूइंग एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (आइसीइआरटी) के सचिव सह सीइअो ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये. सिटिजन फाउंडेशन की अोर से गणेश रेड्डी तथा आइसीइआरटी की अोर से डॉ देवेंद्र सिंह ने यह करार (एमअोयू) किया. इसके तहत सिटिजन फाउंडेशन छह तथा आइसीइआरटी पांच पीएचसी का संचालन करेगा.
सिटिजन फाउंडेशन को मिले पीएचसी : चतरोचटी (बोकारो), चिरकुंडा व अंबोना (धनबाद), बलहारा व मिरजागंज (गिरिडीह) व सरसकुंडा (जामताड़ा).
आइसीइआरटी को मिले पीएचसी : कुरगी (गुमला), बकुलचंदा (पू.सिंहभूम), टोंटोग्राम (प.सिंहभूम) तथा पेसरार व उगरा (लोहरदगा).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें