दिव्यांगों को प्रतियोगी परीक्षा के शुल्क में छूट

रांची : दिव्यांगों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, आयुक्त, जेपीएससी और एसएससी के अध्यक्ष सहित संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक को पत्र जारी कर दिया है. इसमें कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 6:54 AM

रांची : दिव्यांगों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने राज्य के सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, आयुक्त, जेपीएससी और एसएससी के अध्यक्ष सहित संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक को पत्र जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि पूर्व में जारी विभाग के संकल्प (तीन अप्रैल 2018, सं-2249) की कंडिका 12 और केंद्र सरकार के पत्र (23 अगस्त 2019) के आलोक में छूट दिये जाने का निर्देश दिया गया है.

इससे पहले नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने विभाग को दिव्यांग अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधान के आलोक में परीक्षा शुल्क से मुक्त करने का आग्रह करते हुए 26 सितंबर को पत्र लिखा था. कहा है कि विभाग के पत्र से पूरी बात स्पष्ट नहीं हो सकी है.

केंद्र ने दिव्यांगों को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के शुल्क से पूरी तरह मुक्त कर दिया है. इसमें छूट की बात नहीं है. झारखंड में भी यही होना चाहिए. कहा कि वह आयुक्त कार्यालय की अोर सभी कार्यालयों को कार्मिक के पत्र के साथ केंद्र की उक्त चिट्ठी की प्रति लगाते हुए दिव्यांग जनों को परीक्षा शुल्क से मुक्त करने का आग्रह करेंगे.

Next Article

Exit mobile version