12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन की गांठ : झामुमो को झाविमो से है परेशानी, कांग्रेस को चाहिए ज्यादा सीटें तालमेल पर अटकी है बात

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर यूपीए में पेच नहीं सुलझा है़ कांग्रेस और झामुमो के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात अब तक अटकी है़ प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह हाल में ही राज्य के दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन झामुमो के साथ कोई बातचीत नहीं हुई़ प्रदेश की ओर से विधायक दल […]

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर यूपीए में पेच नहीं सुलझा है़ कांग्रेस और झामुमो के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात अब तक अटकी है़
प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह हाल में ही राज्य के दौरे पर पहुंचे थे, लेकिन झामुमो के साथ कोई बातचीत नहीं हुई़ प्रदेश की ओर से विधायक दल के नेता आलमगीर आलम झामुमो के साथ संवाद कर रहे है़ं कांग्रेस ने 25 से 28 सीटों पर दावा ठोका है़ प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं की सीट झामुमो के साथ गठबंधन में फंस रही है़ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु, पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी सहित कई नेताओं के लिए कांग्रेस को रास्ता निकालना है़
वहीं गुमला, राजमहल, विश्रामपुर सहित कई सीटें हैं, जहां कांग्रेस की दावेदारी है़ उधर झामुमो इन सीटों को अपने पाले में करना चाहता है़ झामुमो की कोशिश है कि बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो को गठबंधन से दूर रखा जाये़ झाविमो की जगह राजद और वामदलों को गठबंधन में शामिल कराने की कोशिश में झामुमो लगा है़
महागठबंधन के अंदर के हालात देख कर बाबूलाल मरांडी ने भी दूरी बना रखी है़ ऐसे में महागठबंधन का मामला फिलहाल आगे नहीं बढ़ रहा है़ हालांकि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व राज्य में गठबंधन के पक्ष में है़ केंद्रीय नेतृत्व का मानना है कि लोकसभा चुनाव में तय हुए फॉर्मूले पर ही विधानसभा चुनाव में बात आगे बढ़े़ कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व महागठबंधन में बाबूलाल को साथ लेकर चलना चाहता है़
सह-प्रभारी उमंग ने हेमंत व बाबूलाल से की है बात
पिछले दिनों कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत को भाजपा में जाने से पहले मनाने पहुंचे मध्य प्रदेश के मंत्री व प्रदेश के सह-प्रभारी उमंग सिंघार ने यूपीए घटक दलों के नेताओं से संपर्क साधा था़ श्री सिंघार ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन और झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से फोन पर बात की थी़ सह-प्रभारी श्री सिंघार ने दोनों नेताओं से बात कर जल्द से जल्द महागठबंधन में सीटें तय करने की बात कही थी़ उन्होंने दलों के बीच संवाद कायम करने कहा था़ लेकिन फिलहाल कांग्रेस अपनी आक्रोश रैली में व्यस्त है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें