Advertisement
एनडीए में आरपीआइ नया दावेदार, रखी मांग, सीटें नहीं मिली, तो झारखंड में अकेले लड़ेंगे चुनाव
रांची : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में मंत्री का दो पद मांगा है. एक कैबिनेट और राज्य मंत्री का दावा एनडीए के सामने रखा. महाराष्ट्र विधानसभा में आरपीआइ के दो विधायक चुन कर आये हैं. […]
रांची : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआइ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्य मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में मंत्री का दो पद मांगा है. एक कैबिनेट और राज्य मंत्री का दावा एनडीए के सामने रखा. महाराष्ट्र विधानसभा में आरपीआइ के दो विधायक चुन कर आये हैं. पार्टी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था.
श्री आठवले शुक्रवार को राजधानी में थे.मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री अठावले ने कहा कि झारखंड में भी उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. एनडीए गठबंधन में तीन-चार सीट मांगेगी. सीट नहीं मिलने की स्थिति में पार्टी 10-12 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीटों पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों को समर्थन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में गठबंधन का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. गठबंधन कम से कम 230 सीट जीतने का दावा कर रही थी. कई सीटों पर भाजपा से बगावत करने वालों ने नुकसान पहुंचाया.
अच्छा काम कर रहा केंद्र पीओके खाली करे पाक
श्री अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार सभी फ्रंट पर अच्छा काम कर रही है. पाकिस्तान को छोड़ शेष पड़ोसियों से अच्छे संबंध हैं. पाक को पीओके खाली कर देना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर भारत कभी भी हमला कर उसे अपने में शामिल कर लेगा. अनुच्छेद 370 हटाये जाने से कश्मीर में हालात सुधरी है. नयी व्यवस्था में अब तक 41 हजार नयी नियुक्ति हो चुकी है. यह केंद्र सरकार का एक साहसिक निर्णय था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement