रांची : 46 इंस्पेक्टर की डीएसपी में प्रोन्नति

रांची : 46 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रोन्नति देकर उनका पदस्थापन किया गया है. इन्हें डीएसपी के पद पर योगदान देने की तिथि से लाभ मिलेगा. शुक्रवार को गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की. इसमें कहा गया है कि हाइकोर्ट में दायर याचिका डब्लूपी (एस) संख्या-3792/2016 के आदेश से प्रभावित होगा....

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 9:00 AM

रांची : 46 इंस्पेक्टर को डीएसपी में प्रोन्नति देकर उनका पदस्थापन किया गया है. इन्हें डीएसपी के पद पर योगदान देने की तिथि से लाभ मिलेगा. शुक्रवार को गृह विभाग ने अधिसूचना जारी की. इसमें कहा गया है कि हाइकोर्ट में दायर याचिका डब्लूपी (एस) संख्या-3792/2016 के आदेश से प्रभावित होगा.