रांची : जेसीइसीइ को समय पर परीक्षा व रिजल्ट जारी करने का दिया निर्देश

रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइ) को समय पर परीक्षा लेने और रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश शुक्रवार को राजस्व पर्षद के सदस्य सह अपर मुख्य सचिव इंदुशेखर चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जारी किया गया. पर्षद के अधिकारियों को विद्यार्थियों की सुविधानुसार कार्यक्रम तय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 9:03 AM
रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइ) को समय पर परीक्षा लेने और रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया गया है. यह निर्देश शुक्रवार को राजस्व पर्षद के सदस्य सह अपर मुख्य सचिव इंदुशेखर चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जारी किया गया. पर्षद के अधिकारियों को विद्यार्थियों की सुविधानुसार कार्यक्रम तय करने, सुप्रीम कोर्ट के अादेश का पूरा पालन करने, संस्थान और सीट अलॉटमेंट में विद्यार्थियों को कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया है़
साथ ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन, आरक्षण रोस्टर, काउंसेलिंग में आ रही समस्या को समय पर दूर करने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक में उच्च शिक्षा प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, तकनीकी शिक्षा निदेशक डॉ अरुण कुमार, झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के परीक्षा नियंत्रक दिलीप कुमार झा, बीआइटी सिंदरी के निदेशक डीके सिंह, एमजीएम कॉलेज जमशेदपुर के प्राचार्य प्रो एएसी श्रीवास्तव मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version