अगले साल सड़कों पर उतरेंगी 150 सिटी बसें

रांची : राजधानी की सड़कों पर अगले साल से 150 नयी सिटी बसों का परिचालन होगा. ये बसें शहर के अंदर विभिन्न रूटों के अलावा रिंग रोड तक चलेंगी. बस परिचालन सेवा को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने रांची नगर निगम के पास लंबे समय से खड़ी 51 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 12:38 AM

रांची : राजधानी की सड़कों पर अगले साल से 150 नयी सिटी बसों का परिचालन होगा. ये बसें शहर के अंदर विभिन्न रूटों के अलावा रिंग रोड तक चलेंगी. बस परिचालन सेवा को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने रांची नगर निगम के पास लंबे समय से खड़ी 51 सिटी बसों की मांग की है.

इस सेवा को शुरू करने के लिए कॉरपोरेशन बहुत जल्द प्राइवेट पार्टी से प्रस्ताव मांगेगा. पहले फेज में चलने वाली 150 बसों में से करीब 50 बसें लो फ्लोर की होंगी. इन बसों की खरीदारी में सरकार अपना पैसा नहीं लगायेगी. बसों की खरीदारी व मेंटेनेंस का काम प्राइवेट पार्टी ही करेगी. इसके लिए सरकार की ओर से प्रति बस के हिसाब से ऑपरेटर को पैसा दिया जायेगा.
वर्तमान में शहर में चल रही हैं 48 सिटी बसें
वर्तमान में रांची नगर निगम द्वारा शहर के सिर्फ दो रूटों पर करीब 48 सिटी बसों का परिचालन किया जा रहा है. एक रूट बिरसा चौक से लेकर कचहरी तक है, तो दूसरा रूट कचहरी से मेन रोड होते हुए राजेंद्र चौक का है. सिर्फ दो रूटों में सिटी बसों का परिचालन होने के कारण शहर के अधिकतर लोगों को इस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है. नयी व्यवस्था लागू होने के बाद शहर के हर हिस्से में बस सेवा शुरू हो जायेगी. इसका लाभ आम लोगों को मिलेगा.
सड़कें नहीं बनाने वाले इंजीनियरों पर होगी कार्रवाई
रांची. राज्य भर की सड़कों को दीपावली के पूर्व गड्ढा मुक्त करना था. यानी खराब सड़कों को बनाने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए राशि भी आवंटित कर दी गयी थी. पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने सारे प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया था कि हर हाल में दीपावली से पूर्व सड़क की मरम्मत करा दें. यह भी निर्देश दिया था कि अगर सड़कें दीपावली के पूर्व गड्ढा मुक्त नहीं हुईं, तो इंजीनियरों पर कार्रवाई की जायेगी. अब ऐसे इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी.
64 छठ घाटों में सफाई अभियान चलाने का आदेश
रांची. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने निगम के सभी पदाधिकारियों को शहर के 64 चिह्नित छठ घाटों में सफाई अभियान चलाने का आदेश दिया है. नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों से कहा है कि न सिर्फ छठ घाटों की सफाई करायी जाये, बल्कि छठ घाट जाने वाले रास्ते की भी सफाई करायें.
बागुहानहातु फुटबॉल मैदान में याेजनाआें का शिलान्यास, सीएम ने कहा

Next Article

Exit mobile version