680 शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतनमान का फायदा

रांची : रांची विवि के पीजी और कॉलेजों के 680 शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने सातवां वेतनमान के अनुसार वेतन निर्धारण कर दिया है. इनमें पीजी विभाग के 187 शिक्षक और नौ विश्वविद्यालय पदाधिकारी शामिल हैं. नये वेतनमान का फायदा 15 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों को भी मिलेगा. वेतन निर्धारण सातवें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 12:41 AM

रांची : रांची विवि के पीजी और कॉलेजों के 680 शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने सातवां वेतनमान के अनुसार वेतन निर्धारण कर दिया है. इनमें पीजी विभाग के 187 शिक्षक और नौ विश्वविद्यालय पदाधिकारी शामिल हैं.

नये वेतनमान का फायदा 15 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों को भी मिलेगा. वेतन निर्धारण सातवें वेतनमान (एक जनवरी 2016) के तहत किया गया है. निदेशालय के पत्र के बाद विवि प्रशासन ने आनन-फानन में छुट्टी के दिन ही विभागों और कॉलेज को अधिसूचना भेज दिया है.
15 दिनों में कर सकते हैं आपत्ति : वित्त विभाग और संबंधित कॉलेज के प्राचार्यों और प्रोफेसर इंचार्ज को निर्देश दिया गया है कि यदि किसी को अधिक राशि भुगतान हो जाता है, तो संबंधित व्यक्ति से वह राशि एकमुश्त वसूली जायेगी. साथ ही राशि वितरण में सभी शर्तों का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. रजिस्ट्रार के अनुसार वेतन निर्धारण के विरुद्ध कोई आपत्ति हो, तो 15 दिनों के अंदर लिखित देनी होगी.
एक शिक्षक को पांच से 15 लाख रुपये एरियर मिलेंगे
एक जनवरी 2016 से 31 मार्च 2019 तक की बकाया राशि मिलेगी. एक शिक्षक को लगभग पांच लाख से 15 लाख रुपये बकाया मिलेगा. विवि प्रोफेसर की ग्रॉस सैलरी में 48 हजार रुपये की वृद्धि होगी. हालांकि टेक होम सैलरी में 15-16 हजार रुपये की वृद्धि होगी. इस वृद्धि के साथ एक प्रोफेसर की ग्रॉस सैलरी लगभग दो लाख 53 हजार रुपये हो जायेगी.
वहीं एसोसिएट प्रोफेसर की ग्रॉस सैलरी में लगभग 36 हजार रुपये की वृद्धि होगी. इनका वेतन दो लाख 33 हजार रुपये होगा. असिस्टेंट प्रोफेसर की ग्रॉस सैलरी में लगभग 24 हजार रुपये की वृद्धि होगी, जिससे इनका वेतन एक लाख 10 हजार रुपये हो जायेगा. नये वेतनमान का लाभ नवंबर के वेतन से मिलने लगेगा. पेंशनधारियों व शिक्षकेतर कर्मचारी को फिलहाल सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिलेगा.
इन शिक्षकों को मिलेगा वेतनमान का फायदा
बीएन जलान कॉलेज सिसई के 28, मांडर कॉलेज के 29, केसीबी कॉलेज बेड़ो के 35, पीपीके कॉलेज बुंडू के 22, जेएन कॉलेज धुर्वा के 36, बिरसा कॉलेज खूंटी के 18, डोरंडा कॉलेज के 42, आरएलएसवाइ कॉलेज के 30, मारवाड़ी कॉलेज के 64, बीएस कॉलेज लोहरदगा के 16, सिमडेगा कॉलेज के 16, केअो कॉलेज गुमला के 21, एसएस मेमोरियल कॉलेज के 34 और रांची वीमेंस कॉलेज की 93 शिक्षिकाएं शामिल हैं.
शिक्षक संघ ने जतायी खुशी : विवि स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ हरिअोम पांडेय व महासचिव डॉ एलके कुंदन ने राज्य सरकार सहित उच्च शिक्षा सचिव, निदेशक, कुलपति सहित विवि अधिकारियों को धन्यवाद दिया है.

Next Article

Exit mobile version