14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशनरी संस्थान ने बेच दिया था मेरा बच्चा

रांची : मिशनरी संस्था की सिस्टर द्वारा एक और नवजात को बेचने का नया मामले सामने आया है. इस बात का खुलासा दुष्कर्म की शिकार होने के बाद बच्चे को जन्म देने वाली एक नाबालिग के बयान से हुआ है. नाबालिग का बयान सीआइडी की एक महिला अफसर ने लिया है. नाबालिग रांची की ही […]

रांची : मिशनरी संस्था की सिस्टर द्वारा एक और नवजात को बेचने का नया मामले सामने आया है. इस बात का खुलासा दुष्कर्म की शिकार होने के बाद बच्चे को जन्म देने वाली एक नाबालिग के बयान से हुआ है. नाबालिग का बयान सीआइडी की एक महिला अफसर ने लिया है.

नाबालिग रांची की ही रहने वाली है. लेकिन वर्तमान में वह दूसरे जिला में एक विद्यालय में पढ़ रही है. बयान के आधार पर मामले में एसएसपी ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
नाबालिग ने बताया है कि 2012 में गांव के एक व्यक्ति ने घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप किया था. इससे वह गर्भवती हो गयी थी. घटना के बाद नाबालिग की शिकायत पर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने आरोपी गंगा सागर साहू को जेल भी भेजा था.
इधर नाबालिग में शारीरिक परिवर्तन को देखकर उसकी दादी ने जांच करायी. तब पता चला कि नाबालिग छह माह भी गर्भवती है. इसके बाद नाबालिग की दादी ने उसे ईस्ट जेल रोड स्थित मिशनरी संस्था निर्मल ह्दय में भेज दिया. इस दौरान नाबालिग ने रिम्स में एक लड़के को जन्म दिया. इसी बीच सिस्टर एवं खूंटी की संचालिका भी आ गयी.
उन्होंने निर्मल ह्दय की संचालिका एवं अन्य सिस्टर के साथ मिलकर नवजात बच्चे को नाबालिग और उसके परिवार की जानकारी के बिना ही किसी को बेच दिया. इसके बाद सिस्टर नाबालिग को साथ लेकर रांची से दूसरे जिला चली गयी. पीड़िता के अनुसार उसका बच्चा कहां है, इसकी जानकारी उसे नहीं दी गयी. नाबालिग ने आरोप लगाया है कि निर्मल हृदय की सिस्टर्स ने मिलीभगत कर तथ्यों को छिपा कर मेरे बच्चे को बेच दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें