profilePicture

झामुमो में शामिल होंगे आजसू के तिवारी महतो

रांची/हजारीबाग : आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो झामुमो में शामिल होंगे. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की उपस्थिति में मांडू विधानसभा के कुजू में मिलन समारोह आयोजित कर श्री महतो पार्टी की सदस्यता लेंगे. 2014 में यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार जेपी पटेल झामुमो के टिकट पर मांडू सीट पर जीत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 1:05 AM
an image

रांची/हजारीबाग : आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो झामुमो में शामिल होंगे. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की उपस्थिति में मांडू विधानसभा के कुजू में मिलन समारोह आयोजित कर श्री महतो पार्टी की सदस्यता लेंगे. 2014 में यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार जेपी पटेल झामुमो के टिकट पर मांडू सीट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन, झामुमो के विधायक जेपी पटेल अब भाजपा में शामिल हो गये हैं. संभवत: वही इस बार मांडू से एनडीए उम्मीदवार होंगे.

बदलते राजनीतिक समीकरण को देखते हुए तिवारी महतो ने पिछले दिनों हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उनके पास अपनी दावेदारी पेश की थी. 2009 में अाजसू के टिकट पर मांडू से चुनाव लड़ कर उन्होंने लगभग 15 हजार वोट प्राप्त किया था. झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने बताया कि तिवारी महतो और हेमंत सोरेन के बीच मुलाकात हुई है. इधर, श्री महतो ने भी खुद के झामुमो में शामिल होने की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version