दीपावली पर एटीएम में नहीं होगी पैसों की कमी
रांची : दीपावली पर एटीएम में पैसों की किल्लत नहीं होगी. लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहने के चलते लोगों को कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं. बैंकों की ओर से पर्याप्त तैयारी की गयी है. शनिवार के नियमित अवकाश के बाद 27 अक्तूबर को […]
रांची : दीपावली पर एटीएम में पैसों की किल्लत नहीं होगी. लगातार दो दिनों तक बैंक बंद रहने के चलते लोगों को कैश की दिक्कत न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं. बैंकों की ओर से पर्याप्त तैयारी की गयी है.
शनिवार के नियमित अवकाश के बाद 27 अक्तूबर को रविवार की छुट्टी है. बैंकों का दावा है कि शनिवार को सभी एटीएम में कैश डाल दिये गये हैं. स्टेट बैंक के मुताबिक, उसके सभी 181 एटीएम में पैसे हैं. रविवार को एक टीम एटीएम की मॉनिटरिंग करेगी, ताकि जिस एटीएम में कैश खत्म हो, उसमें आधे घंटे के अंदर कैश भरा जा सके.
कैश निकालने के लिए लग रही लंबी लाइन : शुक्रवार से ही कैश निकालने के लिए एटीएम के बाहर ग्राहकों की लंबी कतार लग रही है. शनिवार को कोकर में एसबीआइ के दो एटीएम में से एक खराब था. यही हाल इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम का भी रहा. हालांकि बैंक ऑफ इंडिया, आइसीआइसी बैंक के एटीएम से पैसे निकल रहे थे. एसबीआइ के पुरलिया रोड एटीएम से सिर्फ पांच सौ के नोट निकल रहे थे.
राज्य में 3402 एटीएम : राज्य भर में कुल 3402 एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध है. रांची के अंदर विभिन्न बैंकों के 718 एटीएम हैं. इसमें बैंक शाखाओं के अधिकार क्षेत्र में (ऑन साइट) 1815 एटीएम कार्यरत हैं, जबकि 1587 एटीएम बाहरी इलाकों में हैं.