13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों से निबटने के लिए रिम्स व सदर अस्पताल तैयार

रांची : दीपावली के दिन पटाखा जलाने के दौरान अगर किसी तरह का हादसा होता है, तो इससेे निबटने के लिए रिम्स व सदर अस्पताल में विशेष तैयारी की गयी है. रिम्स प्रबंधन ने ट्रॉमा सेंटर में अलग से 10 बेड की व्यवस्था की है. अगर किसी प्रकार का कोई हादसा होता है, तो ट्रॉमा […]

रांची : दीपावली के दिन पटाखा जलाने के दौरान अगर किसी तरह का हादसा होता है, तो इससेे निबटने के लिए रिम्स व सदर अस्पताल में विशेष तैयारी की गयी है. रिम्स प्रबंधन ने ट्रॉमा सेंटर में अलग से 10 बेड की व्यवस्था की है. अगर किसी प्रकार का कोई हादसा होता है, तो ट्रॉमा टीम के अलावा त्वाचा रोग विशेषज्ञों को भी तैयार रहने को कहा गया है. वहीं सदर अस्पताल की इमरजेंसी में पर्याप्त दवाएं मुहैया करा दी गयी हैं. निजी अस्पतालों ने भी अपने स्तर से तैयारी की है.

बच्चे व बुजुर्गों का रखें ख्याल
डॉक्टरों के अनुसार, तेज आवाज वाले पटाखे छोटे बच्चों में सुनने की क्षमता को प्रभावित करते हैं. ऐसे में बच्चों को घर के अंदर ऐसे स्थान पर रखें, जहां पटाखों की आवाज कम से कम आये. बच्चाें के कानों में रूई लगा देने से भी तेज आवाज से बचा जा सकता है. वहीं बुजुर्ग व्यक्तियों के पास ज्यादा तेज आवाज के पटाखे नहीं छोड़ें.
अस्थमा व सांस के मरीज विशेष सावधान रहें
पटाखा से अस्थमा व सांस की समस्या वाले मरीजों को बचना चाहिए. दीपावली में घर से बाहर निकलने से परहेज करें. पटाखा के धुआं से छाती में जकड़न व सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. अगर ऐसी समस्या हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
पटाखा जलाने के दौरान बरतें सावधानी
पटाखा छोड़ने के लिए खुली जगह का इस्तेमाल करें
पेट्रोल, डीजल या गैस सिलिंडर से दूर रहकर पटाखा छोड़ें
बच्चों को अकेले में पटाखा छोड़ने के लिए नहीं छोड़ें
पटाखा जलाने के लिए मोमबत्ती या लंबी लकड़ी का इस्तेमाल करें
एक बार में एक ही पटाखा जलायें, नहीं जलने पर पास नहीं जाये
पटाखे को टीन या शीशे की बोतल में रखकर न जलायें
पटाखा जलाते समय पास में एक बाल्टी पानी जरूर रखें
शरीर को कपड़े से पूरी तरह ढंक कर ही पटाखे छोड़ें
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज राय की सलाह
जले हुए हिस्से को तुरंत पानी से धोयें व बर्फ लगायें
अगर जलन मामूली है, तो जले हुए हिस्से पर नारियल, जैतून या फिर नीम का तेल लगायें, शहद या फिर एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं
अगर कोई गंभीर रूप से जल गया है, तो उसे फौरन कंबल में लपेटें व अस्पताल ले जायें
जले हुए व्यक्ति के कपड़े उतारने का प्रयास न करें, इससे जली हुई त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है
जली जगह पर केले का पत्ता बांधने से राहत मिलेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें