चुनाव की तैयारी में जुट जायें : बाबूलाल

रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जल्द ही चुनाव की घोषणा होनेवाली है. ऐसे में कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाये. कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलें. लोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करायें. श्री मरांडी शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 1:42 AM

रांची : झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जल्द ही चुनाव की घोषणा होनेवाली है. ऐसे में कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाये. कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की पोल खोलें.

लोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत करायें. श्री मरांडी शनिवार को विधायक आवास सभागार में झाविमो अल्पसंख्यक मोर्चा की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शरीफ अंसारी ने कहा कि भाजपा की भेदभाव वाली सरकार है.
झारखंड में लगातार मॉब लिचिंग की घटनाएं हो रही हैं. वहीं भाजपा के मंत्री मॉब लिंचिग करने वाले आरोपियों को माला पहना कर स्वागत करते हैं. मौके पर अकबर कुरैशी, मो इकबाल, मौलाना ताहिर उल कादरी, मोइन अंसारी, मन्नान अंसारी, मकबूल अंसारी, तौफिक खान, इकबाल खान, साबिर खान, इमरान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version