आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 500 और सहायिकाओं का 250 रुपये बढ़ेगा

रांची : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बच्चों को संस्कार देती हैं. इसलिए सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों की कुल 73074 सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. राज्य की 35292 आंगनबाड़ी सेविकाओं को 500 रुपये मानदेय की बढ़ोतरी की जायेगी. इन्हें 5900 के बदले 6400 रुपये मिलेंगे. वहीं 35,245 आंगनबाड़ी सहायिकाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 1:46 AM

रांची : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बच्चों को संस्कार देती हैं. इसलिए सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों की कुल 73074 सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. राज्य की 35292 आंगनबाड़ी सेविकाओं को 500 रुपये मानदेय की बढ़ोतरी की जायेगी.

इन्हें 5900 के बदले 6400 रुपये मिलेंगे. वहीं 35,245 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में 250 रुपये की वृद्धि की जायेगी. इन्हें 2950 के बदले 3200 रुपये दिये जायेंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा शनिवार को मोरहाबादी मैदान में श्रम नियोजन विभाग की ओर से आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में की.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 2537 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के मानदेय में भी 500 रुपये बढ़ोतरी की जायेगी. इन्हें 4200 के बदले 4700 रुपये दिये जायेंगे. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी होती है.
इस बढ़ोतरी का पूरा आर्थिक भार राज्य सरकार वहन करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव आयेगा.
मौके पर नगर निगम के तहत सड़क एवं नाली सफाई कार्य से जुड़े निबंधित श्रमिकों के बीच पैंट-शर्ट का कपड़ा तथा साड़ी का वितरण किया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाभुकों को पैंट-शर्ट सिलाने के लिए अलग से 500 व ब्लाउज सिलाने के लिए 100 रुपये सरकार देगी. डीबीटी के माध्यम से राशि सीधे लाभुक के खाते में जायेगी. ठंड में सरकार निबंधित असंगठित मजदूरों को स्वेटर भी देगी. रोजगार मेले में विभिन्न प्रतिष्ठानों व एजेंसियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये.
श्रमिक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने की घोषणा
अब कितना होगा मानदेय पहले अब
आंगनबाड़ी सेविका 5900 6400
आंगनबाड़ी सहायिका 2950 3200
मिनी आंगनबाड़ी सहायिका 4200 4700

Next Article

Exit mobile version