अनगड़ा में 1463 लोगों को मातृ-पितृ व बिरसा योजना का लाभ

अनगड़ा : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने रविवार को जोन्हा, बरवादाग व गुड़ीडीह पंचायत के जरूरतमंद लोगों के साथ दीवाली की खुशियां बांटी. तीनों पंचायत के 951 लोगों के बीच मातृ-पितृ सेवा योजना के तहत छह-छह सौ रुपये पेंशन व 512 परिवारों को बिरसा आहार योजना के तहत अनाज का वितरण किया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 12:42 AM
अनगड़ा : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने रविवार को जोन्हा, बरवादाग व गुड़ीडीह पंचायत के जरूरतमंद लोगों के साथ दीवाली की खुशियां बांटी.
तीनों पंचायत के 951 लोगों के बीच मातृ-पितृ सेवा योजना के तहत छह-छह सौ रुपये पेंशन व 512 परिवारों को बिरसा आहार योजना के तहत अनाज का वितरण किया गया. मौके पर संजय सिद्धार्थ, शंकर बेदिया, मधुसूदन साहू सहित अन्य उपस्थित थे. जोन्हा की 92 वर्षीय करमी देवी को सुदेश ने पेंशन राशि सौंपी, तो उसकी आंखें भर आयी. उसने कहा कि पति की मौत के 50 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुके हैं, तब से पेंशन के लिए कई बार पंचायत से प्रखंड तक आवेदन दे चुकी है, लेकिन पेंशन नहीं मिली.