विधानसभा चुनाव 2019 : सीएम के खिलाफ प्रचार, होगी कार्रवाई

चलकुशा : भाजपा के चलकुशा प्रखंड महामंत्री अजय सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी़ प्रखंड महामंत्री एक रथ बना कर प्रखंड के गांवों का भ्रमण कर मुख्यमंत्री रघुवर दास का विरोध कर रहे है़ं रथ को लेकर बरियौन, मसकेडीह, अलगडीहा, कटघरा, सुदन, चलकुशा गांव में घूम कर मुख्यमंत्री का विरोध किया़ उन्होंने कहा कि पारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2019 6:37 AM

चलकुशा : भाजपा के चलकुशा प्रखंड महामंत्री अजय सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी़ प्रखंड महामंत्री एक रथ बना कर प्रखंड के गांवों का भ्रमण कर मुख्यमंत्री रघुवर दास का विरोध कर रहे है़ं रथ को लेकर बरियौन, मसकेडीह, अलगडीहा, कटघरा, सुदन, चलकुशा गांव में घूम कर मुख्यमंत्री का विरोध किया़ उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज, शिक्षकों की बहाली में बाहरी को नौकरी का िवरोध कर रहा हूं. इधर भाजपा जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप ने कहा कि चलकुशा के महामंत्री पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version