तीन को आयेंगे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास पर रांची आयेंगे. तीन व चार नवंबर को श्री संतोष राज्य में चल रहे भाजपा के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. भाजपा ने राज्य के लगभग 29 हजार बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 12:53 AM

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय प्रवास पर रांची आयेंगे. तीन व चार नवंबर को श्री संतोष राज्य में चल रहे भाजपा के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. भाजपा ने राज्य के लगभग 29 हजार बूथों पर कमेटी का गठन किया है.

बूथों को पार्टी ने चार कैटेगरी में बांटा है. इसमें सबसे अच्छे बूथों को ए कैटेगरी में रखा गया है. श्री संतोष अपने प्रवास के दौरान बी, सी और डी ग्रेड के बूथों पर फोकस कर बूथ अध्यक्षों को मार्गदर्शन देंगे.
साथ ही सदस्यता अभियान व पार्टी की ओर से बूथों पर चलाये गये कार्यक्रमों की जानकारी भी हासिल करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भाजपा ने 65 पार का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसी को लेकर पार्टी रणनीति बना कर काम कर रही है. इधर भाजपा के विधानसभा प्रभारी ओम माथुर दो नवंबर को रांची आ रहे हैं. प्रमुख नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे.

Next Article

Exit mobile version