फोटो:- इटकी में बना सबस्टेशनइटकी. पावर ट्रांसफारमर की कमी के कारण इटकी में बने 33/11 केवीए के बिजली सबस्टेशन को चालू नहीं किया जा सका है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सबस्टेशन निर्माण से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लिया गया है. पावर ट्रांसफारमर मिलते ही 15 दिन के अंदर सबस्टेशन को चालू कर दिया जायेगा. यहां पांच- पांच एमवीए के दो पावर ट्रांसफारमर लगाये जाने है. सबस्टेशन को पांच फीडर में विभक्त कर क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति की योजना है. इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ने कहा कि इटकी सबस्टेशन जेएसइबी की प्राथमिकता सूची में है.
इटकी सबस्टेशन को ट्रांसफारमर का इंतजार....ओके
फोटो:- इटकी में बना सबस्टेशनइटकी. पावर ट्रांसफारमर की कमी के कारण इटकी में बने 33/11 केवीए के बिजली सबस्टेशन को चालू नहीं किया जा सका है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सबस्टेशन निर्माण से संबंधित सभी कार्य को पूरा कर लिया गया है. पावर ट्रांसफारमर मिलते ही 15 दिन के अंदर सबस्टेशन को चालू […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है