फोटो 8. केक काटते प्राचार्य व अन्य.फोटो 9. नृत्य की प्रस्तुति.-आरपीएस स्कूल में स्कूल-डे का आयोजन खूंटी. शिक्षा के बिना समाज, राज्य व देश का विकास संभवन नहीं है. विद्यार्थी शिक्षा को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाये. लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है. जिंदगी में कभी कोई शॉर्टकट नहीं होता. परफेक्शन के लिए संघर्ष करना पड़ता है. उक्त बातें रविवार को आरपीएस हाइस्कूल कमंता के स्कूल-डे पर प्राचार्य राणा प्रताप स्वांसी ने कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी लगन, मेहनत व ईमानदारी से शिक्षा ग्रहण करें. सुशील पूर्ति व अगापित डुंगडुंग ने कहा कि पढ़ाई एक कला हैं. इसमें जितना रमेंगे, ज्ञान का उतना ही विकास होगा. इससे पूर्व सामूहिक रूप से केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. वहीं छात्राओं ने नृत्य व नाटक का मंचन कर आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया. स्कूल-डे कार्यक्रम में कुसुम कोनगाड़ी, रीना पूर्ति, जेनियम देमता, सुनीता पूर्ति, रेशमा तिड़ू, तुरलेन तिरू, रानी टूटी आदि उपस्थित थे.
जिंदगी में कोई शॉर्टकट नहीं होता : राणा प्रताप....ओके
फोटो 8. केक काटते प्राचार्य व अन्य.फोटो 9. नृत्य की प्रस्तुति.-आरपीएस स्कूल में स्कूल-डे का आयोजन खूंटी. शिक्षा के बिना समाज, राज्य व देश का विकास संभवन नहीं है. विद्यार्थी शिक्षा को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाये. लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है. जिंदगी में कभी कोई शॉर्टकट नहीं होता. परफेक्शन […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है