गूंगानाला पर पुल बनाने की मांग…ओक े

अनगड़ा. खिजरी विधायक सावना लकड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ग्रामीण विकास मंत्री लोबिन हेम्ब्रम को पत्र लिख कर हाहे-राहे पथ पर स्थित गूंगानाला पर अविलंब पुल निर्माण कराने की मांग की है़ श्री लकड़ा ने पत्र में लिखा है कि गूंगानाला पर पुल नहीं होने से अनगड़ा व राहे प्रखंड के दर्जनों गांव प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 4:00 PM

अनगड़ा. खिजरी विधायक सावना लकड़ा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व ग्रामीण विकास मंत्री लोबिन हेम्ब्रम को पत्र लिख कर हाहे-राहे पथ पर स्थित गूंगानाला पर अविलंब पुल निर्माण कराने की मांग की है़ श्री लकड़ा ने पत्र में लिखा है कि गूंगानाला पर पुल नहीं होने से अनगड़ा व राहे प्रखंड के दर्जनों गांव प्रभावित हैं. ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version