Advertisement
झारखंड का चुनावी दंगलः पार्टी से टिकट कटते ही उड़ान मारने की फिराक में प्रत्याशी, कई सीटों पर गोटी सेट
रांची : प्रत्याशियों के चयन के साथ ही विधानसभा चुनाव का रोमांच बढ़ जायेगा. दलाें के अंदर दावेदारों की भरमार है़ राज्य के लगभग 20 ऐसी सीटें हैं, जहां उठापटक की बिसात बिछ रही है़ अपने ही अपने को चुनौती देंगे, तो कहीं दूसरे दल सेंधमारी करेंगे़ आनेवाले चुनाव में इन सीटों पर तसवीर बदलने […]
रांची : प्रत्याशियों के चयन के साथ ही विधानसभा चुनाव का रोमांच बढ़ जायेगा. दलाें के अंदर दावेदारों की भरमार है़ राज्य के लगभग 20 ऐसी सीटें हैं, जहां उठापटक की बिसात बिछ रही है़ अपने ही अपने को चुनौती देंगे, तो कहीं दूसरे दल सेंधमारी करेंगे़ आनेवाले चुनाव में इन सीटों पर तसवीर बदलने वाली है़
शह-मात के खेल में राज्य के दिग्गज नेता और कई पुराने चेहरे शामिल होंगे़ पूर्व मंत्री, पूर्व स्पीकर से लेकर पूर्व विधायक फिर से विधानसभा पहुंचने के लिए जोड़-तोड़ करेंगे़ वहीं कई सीटों पर विधायकों का पत्ता कट सकता है़ ऐसे में वर्तमान विधायक नया ठौर तलाश सकते है़ं पेश है ऐसी कुछ सीटों का लेखा-जोखा़ इनके अलावा भी कई सीटें हैं, जिन पर सियासी गोटियां चली जा रही है़ं
हो सकता है नया खेल बदल सकते हैं चेहरे
भाजपा के वर्तमान विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह दोनों भाजपा में है़ं यहां भाजपा के अंदर ही नया खेल हो सकता है़ भाजपा ने वर्तमान विधायक का टिकट कटा, तो वह नया ठौर तलाश सकते है़ं वहीं गिरिनाथ सिंह को मौका नहीं मिला, तो राह बदल सकते है़ं ऐसे में गढ़वा मेें उलटफेर की संभावना है़ इस सीट पर झामुमो से मिथिलेश ठाकुर की भी दावेदारी है़
प्रकाश के भाजपा मेें आने के बाद बदली तसवीर
झाविमो विधायक प्रकाश राम भाजपा के हो गये है़ं प्रकाश राम के भाजपा मेें शामिल होने के समय भी जिला कमेटी ने बगावत किया़ भाजपा के पुराने नेता विरोध में थे़ अब भाजपा अगर प्रकाश राम को मैदान में उतारती है, तो पूर्व मंत्री बैजनाथ राम दूसरी ओर रुख कर सकते है़ं ऐसे में लातेहार की राजनीति करवट लेगी़ यहां विपक्ष के पास ऐसे भी कोई बड़ा चेहरा नहीं है़
यूपीए मेें पेच, एनडीए को चेहरे की तलाश
इस सीट पर भाजपा को चेहरे की तलाश है़ लेकिन पेच यूपीए में फंस रहा है़ कांग्रेस विधायक दल के नेता अालमगीर आलम की दावेदारी के बीच झामुमो के पूर्व विधायक अकील अख्तर को लेकर अटकलें चल रही है़ं अकील एनडीए में जा सकते है़ं सूचना यह भी है कि आजसू इनको शामिल करा कर पाकुड़ पर अपना दावा ठोक सकता है़
बड़े उलटफेर की चर्चा, चुनावी रोमांच उफान पर
झाविमो से चुनाव जीत कर भाजपा में मंत्री बने़ रणधीर सिंह की भाजपा से दावेदारी को लेकर कई तरह की बातें चल रही है़ं यहां भाजपा ने चेहरा बदला, तो चुनावी रोमांच उफान पर होगा़ पाला बदलने का खेल चलेगा़ यूपीए में झामुमो की ओर शशांक शेखर भोक्ता, तो झाविमो की ओर से चुन्ना सिंह मैदान में हो सकते है़ं
प्रदीप पर निगाहें, यूपीए-एनडीए दोनों के दांव
पौड़याहाट पर सबकी नजर होगी़ झाविमो विधायक प्रदीप यादव अपना राजनीतिक ठौर तलाश रहे है़ं झाविमो यूपीए गठबंधन का हिस्सा नहीं बना, तो फिर प्रदीप यादव नये रास्ते पर चल सकते है़ं झामुमो की ओर आगे के राजनीतिक संकेत है़ं इस सीट पर एनडीए भी प्रदीप यादव की मजबूत घेराबंदी मेें जुटा है़ प्रदीप विरोधी वोटों को गोलबंद करने की कोशिश हो रही है़
अपने दल के दावेदारों से घिरीं मंत्री
मंत्री डॉ नीरा यादव अपने हा दल के दावेदारों से घिरी है़ कोई फेरबदल हुआ, तो विपक्ष को प्रत्याशी हाथ लग सकता है़ जिप सदस्य शालिनी गुप्ता भी दावेदार के रूप में सामने आयीं है़ं भाजपा से जिसको भी टिकट नहीं मिला, तो विपक्ष की ओर रुख कर सकता है़ वहीं अन्नपूर्णा देवी के भाजपा सांसद बनने के बाद हालात बदले है़ं
मनोज तय हुए, तो बिदकेंगे पुराने चेहरे
बरही विधानसभा में भी चुनावी रंग जमने लगा है़ कांग्रेस विधायक मनोज यादव के भाजपा में जाने के बाद परिस्थिति तेजी से बदली है़ भाजपा के पुराने और नये दावेदार बिदक गये है़ं वहीं आजसू नेता स्व तिलेश्वर साहू के बेटे अरुण साव कांग्रेस में शामिल हो गये है़ं वह कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर सकते है़ं
चंद्रप्रकाश की पत्नी हो सकती हैं उम्मीदवार
रामगढ़ में आजसू का कब्जा रहा है़ यहां से चंद्रप्रकाश चौधरी विधायक रहे है़ं उनके सांसद बनने के बाद से इस सीट पर कई अटकलें लग रही है़ं चौधरी अपनी पत्नी सुनीता चौधरी को उम्मीदवार बना सकते है़ं पेशे से शिक्षिका रही सुनीता ने वीआरएस लेकर चुनावी कैरियर का संकेत भी दिया है़ चर्चा यह भी है कि यहां भाजपा दावेदारी कर सकती है़
अमर बाउरी-उमाकांत पर फंसा है मामला
चंदनकियारी सीट पर भाजपा व आजसू आमने-सामने हैं. दोनों की साख का सवाल है़ झाविमो से चुनाव जीतने वाले अमर बाउरी इस सीट से पिछला चुनाव जीत कर भाजपा चले गये़ मंत्री अमर बाउरी चुनावी तैयारी में है़ं वहीं आजसू यह सीट उमाकांत रजक के लिए मांग रही है़ उमाकांत रजक की बात नहीं बनी, तो पाला बदलने का खेल होगा़
देव के भाजपा में आने से बदली रणनीति
मांडर में भाजपा के अंदर ही खेल चल रहा है़ भाजपा की गंगोत्री कुजूर इस सीट से विधायक है़ं पूर्व कांग्रेस नेता देवकुमार धान के भाजपा में आने के बाद तरह-तरह की चर्चा है़ भाजपा ने देवकुमार धान को उम्मीदवार बनाया, तो यहां रणनीति बदलेगी़ विपक्ष से बंधु तिर्की टक्कर देंगे़ लेकिन गंगोत्री कुजूर को राजनीतिक भविष्य तय करना होगा़
नवीन को रोकने में भाजपाई ही लगे हैं
हटिया में मुकाबला रोचक होगा़ झाविमो के टिकट पर जीत कर भाजपा में शामिल होनेवाले नवीन जायसवाल का रास्ता रोकने में भाजपाई ही लगे है़ सीमा शर्मा इस सीट से मजबूत दावेदार है़ं भाजपा ने जिसको भी टिकट थमाया, तो पुराने चेहरे इधर-उधर कर सकते है़ं वहीं विपक्ष से, खास कर कांग्रेस से कई दावेदार इस सीट को लेकर गंभीर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement