उग्रवादियों ने फूंके तीन करोड़ के छह वाहन, कोयला डंपिंग के विरोध में दिया घटना का अंजाम
कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी रेलवे स्टेशन क्वार्टर के बगल में खड़े छह वाहनों को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने जला दिया. घटना 28 अक्तूबर आधी रात की है. जले वाहनों में मां अंबे कंपनी के तीन हाइवा और एलएंडटी कंपनी के तीन पेलोडर शामिल हैं. दावा किया जा रहा है […]
कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी रेलवे स्टेशन क्वार्टर के बगल में खड़े छह वाहनों को तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने जला दिया. घटना 28 अक्तूबर आधी रात की है. जले वाहनों में मां अंबे कंपनी के तीन हाइवा और एलएंडटी कंपनी के तीन पेलोडर शामिल हैं. दावा किया जा रहा है कि वाहनों के जलने से लगभग तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
दीपावली के कारण मां अंबे कंपनी की टंडवा स्थित आम्रपाली कोलियरी से कोयला कटकमसांडी रेलवे स्टेशन लाने का काम बंद था. सभी वाहने रेलवे यार्ड में खड़े थे. ड्यूटी में गार्ड शिव प्रसाद पासवान कार्यरत था. गार्ड ने बताया कि 10 से 15 हथियारबंद उग्रवादी आये और यार्ड को घेर लिया.
गार्ड का मोबाइल और टॉर्च छीनने के बाद उग्रवादी बारी-बारी से वाहनों से डीजल निकाल कर आग लगाने लगे. घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी कटकमसांडी बिरहोर टंडा होते हुए जंगल की ओर चले गये. मंगलवार को घटना की सूचना पर एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पोस्टर छोड़ा
उग्रवादियों ने घटनास्थल पर लाल स्याही से लिखा पोस्टर छोड़ा है. इसमें लिखा है : तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) से आदेश लिये बिना कोयला डंपिंग का काम बंद करो. नहीं तो इस तरह की कार्रवाई होगी. निवेदक में टीएसपीसी नितांत जी
का मोबाइल नंबर 9262341899 लिखा है.