टाटा स्टील को राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार
रांची : टाटा स्टील के एक प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रम मैटेरनल एंड न्यू बोर्न सरवाईवल इनिशिएटिव (मानसी) को 29 अक्तूबर को नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार समारोह में ऑनरेबल मेंशन से सम्मानित किया गया. समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी शिरकत की. केंद्रीय वित्त व औद्योगिक […]
रांची : टाटा स्टील के एक प्रमुख स्वास्थ्य कार्यक्रम मैटेरनल एंड न्यू बोर्न सरवाईवल इनिशिएटिव (मानसी) को 29 अक्तूबर को नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार समारोह में ऑनरेबल मेंशन से सम्मानित किया गया. समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी शिरकत की.
केंद्रीय वित्त व औद्योगिक मामलों के राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने यह राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कार प्रदान किया. टाटा स्टील की ओर से सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रण, वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी और सीएसआर चीफ सौरव राय ने पुरस्कार ग्रहण किया.
समारोह में श्री नरेंद्रन ने कहा मानसी अपने प्रभाव क्षेत्रों में समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए टाटा स्टील के लोकाचार को दर्शाता है. पिछले एक दशक से चल रहा यह कार्यक्रम सहयोग, क्रास-टीम लर्निंग और महिला सशक्तीकरण का एक उल्लेखनीय उदाहरण बन कर उभरा है और यहां इन सबसे भी महत्वपूर्ण वह विश्वास है, जो समुदायों ने हम पर जताया है.
क्या है मानसी
मानसी झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सहिया के माध्यम से गांव आधारित स्वास्थ्य प्रणाली की क्षमता बढ़ाने में संलग्न है. यह उन्हें मापदंडों पर प्रशिक्षण देता है, ताकि नवजात और शिशु मृत्यु दर के मूल कारणों का पता लगाया जा सके. इसके माध्यम से झारखंड के 10 प्रखंडों और ओड़िशा के दो प्रखंडों (लगभग 2.2 लाख घरों) में नवजात (0–28 दिनों के नवजात शिशु) और शिशु (1 वर्ष तक के बच्चे) की मृत्यु दर को कम करने का प्रयास किया गया है.