अब जया-राजपक्षे का विवादास्पद बैनर
कोयंबटूर. भारतीय राजनीतिज्ञ जयललिता के बारे में श्रीलंकाई वेबसाइट से विवादास्पद आर्टिकल हटाने और उस पर श्रीलंका द्वारा माफी मांगने के बाद एक और पोस्टर विवाद सामने आया है. कोयंबटूर में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे द्वारा जयललिता से माफी मांगते हुए एक बैनर लगाया गया. बैनर का साइज 10 गुना 20 फीट है.कोयंबटूर से […]
कोयंबटूर. भारतीय राजनीतिज्ञ जयललिता के बारे में श्रीलंकाई वेबसाइट से विवादास्पद आर्टिकल हटाने और उस पर श्रीलंका द्वारा माफी मांगने के बाद एक और पोस्टर विवाद सामने आया है. कोयंबटूर में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे द्वारा जयललिता से माफी मांगते हुए एक बैनर लगाया गया. बैनर का साइज 10 गुना 20 फीट है.कोयंबटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर मेट्टूपालयम के एक जंक्शन पर लगाये गये इस विवादास्पद बैनर में राजपक्षे को हाथ जोड़े तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से माफी मांगते दिखाया गया है. बैनर में राजपक्षे को कहते दिखाया गया है, ‘अम्मा, मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गयी है. कृपया मुझे माफ कर दीजिए और मुझे जीवनदान दीजिए.’ पुलिस ने जानकारी दी कि बैनर पर टाउन अन्नाद्रमुक, अम्मा पेरावाई, स्टूडेंट्स विंग, ट्रेड यूनियन विंग तथा एआइएडीएमके फॉर्मर्स एसोसिएशन सहित कई अन्य नाम दिये गये हैं.उल्लेखनीय है कि श्रीलंका ने हाल ही में अपनी डिफेंस वेबसाइट पर लिखे गये जयललिता के बारे में एक विवादास्पद लेख तमिलनाडु की राजनीतिज्ञ पार्टियों द्वारा विरोध करने पर माफी मांगी तथा उक्त लेख को साइट से हटा दिया था.