यूजीसी ने कॉलेजों से कहा
तदर्थ प्राध्यापकों की पुनर्नियुक्ति करें-39 केंद्रीय विश्वविद्यालय-16,692 शिक्षकों के पद मंजूर-6,251 शिक्षकों के पद हैं रिक्त-809 पद स्वीकृत हैं जेएनयू में-286 पद रिक्त हैं जेएनयू मेंएजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्राध्यापकों की भारी कमी को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने न्यूनतम पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले तदर्थ प्राध्यापकों को कुछ समय के […]
तदर्थ प्राध्यापकों की पुनर्नियुक्ति करें-39 केंद्रीय विश्वविद्यालय-16,692 शिक्षकों के पद मंजूर-6,251 शिक्षकों के पद हैं रिक्त-809 पद स्वीकृत हैं जेएनयू में-286 पद रिक्त हैं जेएनयू मेंएजेंसियां, नयी दिल्लीदिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्राध्यापकों की भारी कमी को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने न्यूनतम पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले तदर्थ प्राध्यापकों को कुछ समय के लिए पुनर्नियुक्त करने को कहा है. यूजीसी के एक अधिकारी ने कहा कि डीयू के कॉलेजों में ऐसी सभी रिक्तियों को नियमित आधार पर शीघ्रातिशीघ्र भरने के समस्त प्रयास करने को भी कहा गया है. डीयू में शिक्षकों के मंजूर पदों की संख्या 1706 है, जिनमें से 902 पद रिक्त हैं. कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों विशेष तौर पर नये विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचना और शिक्षकों की काफी कमी है. यूजीसी के सचिव जसपाल सिंह संधू ने डीयू के सभी कॉलेजों के प्रचार्यों को पत्र लिख कर न्यूनतम पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले तदर्थ प्राध्यापकों को कुछ समय के लिए पुनर्नियुक्त करने को कहा है. आयोग ने यह पहल परिसरों में अध्ययन को सुचारु रूप से चलाना सुनिश्चित करने के लिए की है.सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थितिपदस्वीकृत पदरिक्तियांप्रोफेसर2,3161,244एसोसिएट प्रोफेसर4,5932,165सहायक प्रोफेसर9,1942,769