Loading election data...

रांची जिले में इन 20 जगहों पर खुलेंगे नये पेट्रोल पंप, मिला एनओसी

रांची : रांची जिले में जनसुविधाओं व आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने 20 पेट्रोल पंप को एनओसी दिया है. इस प्रक्रिया में मात्र तीन माह लगे. जिन्हें एनओसी दिया गया, उसमें एचपीसीएल के नौ, आइओसी के छह और भारत पेट्रोलियम के पांच रिटेल आउटलेट शामिल हैं. इन जगहों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 8:40 AM
रांची : रांची जिले में जनसुविधाओं व आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने 20 पेट्रोल पंप को एनओसी दिया है. इस प्रक्रिया में मात्र तीन माह लगे. जिन्हें एनओसी दिया गया, उसमें एचपीसीएल के नौ, आइओसी के छह और भारत पेट्रोलियम के पांच रिटेल आउटलेट शामिल हैं.
इन जगहों पर खुलेंगे पेट्रोल पंप
मौजा सिरमटोली, थाना चुटिया
मौजा अरसंडे, थाना कांके
मौजा राय, थाना खलारी
मौजा ईद, थाना सिकिदरी
मौजा बड़ा घाघरा, थाना डोरंडा
मौजा होचर, थाना रातू
मौजा लुपुंग, थाना सिल्ली
मौजा इटकी, थाना इटकी, खाता नं 03
मौजा हेहल कटहल गोंदा, थाना गोंदा
मौजा रातू, थाना रातू
मौजा हातमा, थाना लालपुर
मौजा इटकी, थाना इटकी, खाता नं 101
मौजा गुटवा, थाना नगड़ी
मौजा मोरहाबादी, थाना बरियातू
मौजा नारो (नगड़ी), थाना नगड़ी
मौजा डंडई फुटकल टोली, थाना रातू
मौजा अरगोड़ा, थाना अरगोड़ा
मौजा तेतरी, थाना नामकुम
मौजा हजाम, थाना धुर्वा
मौजा लालगुटवा, थाना नगड़ी

Next Article

Exit mobile version