रांची : बिहार जानेवाली सभी ट्रेनों में खचाखच भीड़

रांची : रांची रेलवे स्टेशन में बुधवार को दिनभर लोगों का हुजूम नजर आया. दोपहर तीन बजे के बाद बिहार रूट की ट्रेन में यात्रियों की खचाखच भीड़ दिखी. स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर लोगों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं थी. बाबत इसके लोग अपने घर पहुंचने के लिए उत्सुक थे. रांची रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 9:09 AM

रांची : रांची रेलवे स्टेशन में बुधवार को दिनभर लोगों का हुजूम नजर आया. दोपहर तीन बजे के बाद बिहार रूट की ट्रेन में यात्रियों की खचाखच भीड़ दिखी. स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर लोगों के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं थी. बाबत इसके लोग अपने घर पहुंचने के लिए उत्सुक थे. रांची रेल मंडल ने यात्रियों को सुविधा देते हुए वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त बोगी की व्यवस्था की. जबकि बिहार रूट के ट्रेन की जेनरल बोगियों में लोग गेट पर लटक कर जाने को तैयार थे. हालत यह थी कि लोग चादर और साड़ी को बांधकर हवा में झूलते लटकते नजर आये. यात्रियों में छात्रों की संख्या ज्यादा थी.

Next Article

Exit mobile version