Advertisement
रांची : व्रतियों को गंदगी के बीच से होकर जाना पड़ेगा छठ घाट
रांची : दो दिन बाद महापर्व छठ है. इसको लेकर शहर के लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. दूसरी ओर नगर निगम द्वारा सड़कों से और डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम नहीं किया जा रहा है. शहरवासियों को पूरी तरह से कूड़े के बीच रहने के लिए मजबूर कर दिया गया […]
रांची : दो दिन बाद महापर्व छठ है. इसको लेकर शहर के लोग साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. दूसरी ओर नगर निगम द्वारा सड़कों से और डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम नहीं किया जा रहा है. शहरवासियों को पूरी तरह से कूड़े के बीच रहने के लिए मजबूर कर दिया गया है. स्थिति यह है कि गली-मोहल्लों व सड़कों के किनारे कचरों का अंबार लगा हुआ है. सड़कों के आधे हिस्से तक कचरा फैला हुआ है. इससे राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, लेकिन निगम के अधिकारियों की नींद अब तक नहीं खुली है.
अगर इसे नहीं उठाया गया, तो अर्घ्य देने के लिए व्रतियों को गंदगी के बीच से गुजर कर ही छठ घाटों पर जाना पड़ेगा.छठ घाटों की सफाई में लगे हैं कर्मचारी : छठ को लेकर नगर निगम द्वारा छठ घाटों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जोर-शोर से अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में 500 से अधिक मजदूर व 50 से अधिक वाहनों को लगाया गया है. निगम के अधिकारी यह भूल गये हैं कि दीपावली के दौरान भी कूड़े का उठाव नहीं होने के कारण शहर की सड़कों पर व मोहल्लों में पहले से ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement