रांची : रिम्स निदेशक का घेराव करने पहुंचे डॉक्टर

रांची : रिम्स के डॉक्टरों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है.रिम्स से तबादले की तैयारी से डॉक्टर नाराज हैं. इसके खिलाफ डॉक्टर बुधवार को निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह का घेराव करने पहुंचे, लेकिन निदेशक कार्यालय में नहीं थे. रिम्स टीचर्स एसोसिसएशन के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि निदेशक का रवैया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 9:16 AM
रांची : रिम्स के डॉक्टरों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है.रिम्स से तबादले की तैयारी से डॉक्टर नाराज हैं. इसके खिलाफ डॉक्टर बुधवार को निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह का घेराव करने पहुंचे, लेकिन निदेशक कार्यालय में नहीं थे. रिम्स टीचर्स एसोसिसएशन के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि निदेशक का रवैया है ठीक नहीं है.
अब डॉक्टरों के पास वीआरएस लेना ही एकमात्र विकल्प बच गया है. डॉक्टरों ने कहा कि निदेशक की मंशा सही नहीं लग रही है. उनसे मिलकर ही बात की जायेगी. डॉक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य सचिव ने 2002 के बाद नियुक्त रिम्स के डॉक्टरों की सूची मांगी थी, लेकिन आठ डॉक्टरों को क्यों छोड़ा गया.असिस्टेंट प्रोफेसर का पद खाली है और डॉक्टरों के तबादले से रिम्स की 250 एमबीबीएस सीट मिलना मुश्किल होगा.

Next Article

Exit mobile version