नामकुम : दहेज के लिए की मारपीट, पति पकड़ाया

नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के सिरखाटोली की निवासी पूनम देवी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जानलेवा हमला करने को लेकर पति विश्वामित्र ठाकुर, सास मालती देवी, ससुर कामेश्वर ठाकुर, देवर शशि मित्र ठाकुर व ननद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विश्वामित्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 9:19 AM
नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के सिरखाटोली की निवासी पूनम देवी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने व जानलेवा हमला करने को लेकर पति विश्वामित्र ठाकुर, सास मालती देवी, ससुर कामेश्वर ठाकुर, देवर शशि मित्र ठाकुर व ननद पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विश्वामित्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपी घर से फरार हैं. पूनम देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि 27 अप्रैल 2015 को उसकी शादी विश्वामित्र ठाकुर से हुई थी. पिता के नहीं होने के बाद भी भाई ने क्षमता से ज्यादा दहेज दिया था. इसके बावजूद शादी के छह माह बाद से ही सास-ससुर, देवर और ननद प्रताड़ित करने लगे. पति को बताने पर वो भी ससुराल वालों का पक्ष लेते रहे.
इसी दौरान उन्होंने भाई से पैसे मांगने का दबाव बनाया. मना करने पर सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसको गंभीर चोटें आयी. जानकारी मिलने पर भाई रांची आया और ससुराल वालों की मांगों को पूरा किया. उसके एक माह बाद फिर से पैसे की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. 29 अक्तूबर 2019 की सुबह सास मालती देवी ने कहा कि तुम काम नहीं करती हो मायके चली जाओ. मना करने पर सास, देवर एवं ननद लाठी डंडे से पिटाई की, जिससे मेरा सिर फट गया और मैं बेहोश होकर गिर गयी.
होश आया, तो अपने आप को कमरे में बंद पाया. कई बार बोलने के बाद भी ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद मोबाइल से थाना को सूचना दी. घर पहुंच कर पुलिस ने कमरे से बाहर निकाला और इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया.
रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी पिंकू कुमार की पत्नी सुप्रिया भारती(22) ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में चादर के फंदे से सहारे लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन की.
पुलिस को जांच के दौरान महिला के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी सास के बारे में लिखा है कि मां जी आपने मुझे काफी तंग किया. मुझे माफ कर देना. जबकि पति को लिखा है कि आइ लव यू. हमने थोड़ा आपके साथ गलत किया, मुझे माफ कर देना. महिला ने अपने बच्चों के बारे भी लिखा है आइ लव यू. पुलिस के अनुसार महिला का मायका समस्तीपुर है. उसके परिवारवालों को सूचना दे दी गयी है.
परिजनों के आने के बाद मामले में उनके शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 11 बजे सुप्रिया ने पिंकू को खाना खाने के लिए कहा. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी. इसके बाद सुप्रिया ने डेढ़ साल की बच्ची को दूध पिलाने के बाद उसे अपने ससुर धर्मेंद्र कुमार के हवाले कर दिया. फिर अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. कुछ देर बाद पिंकू वापस आया, तब तक सुप्रिया घर से बाहर नहीं निकली थी. शक होने पर जब दरवाजा खोला गया तो वह फंदे से झूल रही थी. सुप्रिया का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था.

Next Article

Exit mobile version